गुजरात में मूसलाधार बारिश-बाढ़ से कोहराम! अब तक हजारों लोगों को बचाया गया
गुजरात में मूसलाधार बारिश-बाढ़ से कोहराम! अब तक हजारों लोगों को बचाया गया
वडोदरा में बारिश थमने के बावजूद, शहर से होकर बहने वाली नदी के अपने तटों को तोड़कर आवासीय इलाकों में प्रवेश कर जाने से निचले इलाकों में जलजमाव हो गया और इमारतें, सड़कें और वाहन पानी में डूब गए हैं।
गुजरात के कई जिलों में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से चारों तरफ तबाही का मंजर है। अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में से हजारों लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
बारिश होने के कारण गुजरात के 18 जिले बुरी तरह प्रभावित हैं।इसमें कच्छ, द्वारका, जामनगर, मोरबी, सुरेन्द्रनगर, जूनागढ़, राजकोट, बोटाद, गीरसोमनाथ, अमरेली और भावनगर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।मौसम विभाग की माने तो अभी और मुश्किलें और बढ़ सकती है
मौसम विभाग की तरफ से 29 अगस्त को गुजरात के 11 जिलों में रेड अलर्ट तो बाकी 22 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी है।
