गुजरात में भारी बारिश के बाद अब मंडराने लगा चक्रवात ‘आसना’ का खतरा
गुजरात में भारी बारिश के बाद अब मंडराने लगा चक्रवात ‘आसना’ का खतरा
गुजरात में भारी बारिश बाढ़ के चलते अभी लोग इस आपदा से निकल ही नहीं पाये थे अब एक और आपदा आ गई अब राज्य पर चक्रवात का भी खतरा मंडराने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र से लगे अरब सागर में शुक्रवार को चक्रवात आसना के बनने के साथ इसके ओमान तट की ओर बढ़ने की आशंका है।जिसके असर से कच्छ और सौराष्ट्र में एक बार फिर से भारी बारिश होने का अनुमान है।जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही आईएमडी ने अगले कुछ दिनों तक मछुआरों को को इस इलाके में समुद्र में न जाने की सलाह दी है।मौसम विभाग की मानें तो गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र के तटों के साथ-साथ देश के अलग-अलग समुद्री क्षेत्रों में अगले दो दिनों तक 60 से 65 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चलने का अनुमान है।