गुजरात में पुल ध्वस्त, कई वाहन नदी में समाए; 9 की मौत, 8 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
वडोदरा, 9 जुलाई 2025 —
गुजरात के वडोदरा ज़िले में बुधवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ, जब महिसागर नदी पर बना गंभीर ब्रिज अचानक टूट गया। इस हादसे में पुल से गुजर रहे कई वाहन सीधे नदी में गिर गए, जिससे अब तक 9 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है और 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह पुल वडोदरा को आनंद और सौराष्ट्र से जोड़ता है और लगभग 40 वर्ष पुराना बताया जा रहा है। सुबह करीब 7:30 बजे के आसपास यह हादसा हुआ, जब एक ट्रक, वैन, बोलेरो और अन्य वाहन ब्रिज से गुजर रहे थे। अचानक पुल का एक हिस्सा ढह गया, जिससे ये वाहन नदी में समा गए।
घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू टीमें, एनडीआरएफ, दमकलकर्मी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। अब तक 9 शवों को बाहर निकाला गया है, जबकि 6 से 8 घायल लोगों का इलाज चल रहा है।
इस दुर्घटना के बाद मध्य गुजरात और सौराष्ट्र का संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया है। राज्य सरकार ने हादसे की तकनीकी जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और मृतकों के परिजनों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी।