गीतांजलि कॉलोनी के मकान में अचानक लगी आग से लाखों का सामान जलकर खाक हुआ।

गीतांजलि कॉलोनी के मकान में अचानक लगी आग से लाखों का सामान जलकर खाक हुआ।

आज सुबह जिला मुख्यालय के गीतांजली कॉलोनी में एक बंद मकान में अचानक आग लगाने से कार समेत लाखो का सामान जलकर खाक हो गया रिहायशी इलाके के उस मकान में पिछले एक साल से आंगनवाड़ीयों खाना बनकर सप्लाई होता था। कमरे में खड़ी कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई, समय रहते पुलिस ने दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया नही तो कुछ दूरी में रखे गैस सिलेंडर भी आग की चपेट मे आ जाते।कुंडीपुरा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना विस्तार :

गीतांजलि कालोनी में आज उसे समय उस समय अफरा तफरी मच गई जब यहां मकान के अंदर गैरेज में खड़ी एक कार में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई जिसके बाद कार के टायर में 4 बार ब्लास्ट हुआ जिसके बाद पड़ोस में रहने वाले लोगों ने इसकी जानकारी मकान मालिक को दी मकान मालिक सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचा और दरवाजा खोलकर आग पर काबू पाया गया। दरअसल यह मकान आशिक मंसूरी का था, जिनकी कर यहां गैरेज में खड़ी थी लगभग सुबह 11 बजे के आसपास उस कार में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई आग लगती ही उसके टायर एक के बाद एक फूटने लगे जिसकी आवाज से क्षेत्रवासी सदमे में आ गए उन्होंने तत्काल उन्होंने इसकी जानकारी मकान मालिक को दी मकान मालिक ने मौके पर पहुंचकर जैसी दरवाजा खोला तो कर में आग लगी हुई थी तत्काल उन्होंने कांच फोड़कर कार की आग बुझाई, सूचना मिलने के बाद कुंडीपुरा टीआई मनोज बघेल मौके पर पहुंच गए थे, जाना फायर ब्रिगेड को बुलवाकर सामने से आग को बुझवाया, गनीमत है रही की आंख दूसरे कमरे में नहीं फैली नहीं तो यहां पर मध्यान भोजन पकाने के लिए रखे गए चार सिलेंडरों में आग लग सकती थी और यहां पर बड़ा हादसा हो सकता था।

टल गया बड़ा हादसा, पुलिस कर रही मामले की जांच

दरअसल जिस मकान में आग लगी वह आशिक मंसूरी का था उनकी पत्नी स्कूलों के मध्या भोजन का खाना बनाती है दूसरे कमरे में चार सिलेंडर रखे हुए थे यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग दूसरे कमरे में पहुंच जाती है और यहां बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि यह रिहायशी इलाका है।