गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरप्तार 8,80,000 रूपए का गांजा जप्त
गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरप्तार 8,80,000 रूपए का गांजा जप्त
गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरप्तार 8,80,000 रूपए का गांजा जप्त
ऑपरेशन (प्रहार) के अन्तर्गत कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) के साथ तस्कर गिरफ्तार छिन्दवाड़ा पुलिस ने 44 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार, अवैध मादक पदार्थ (गांजा) वजन 44 किलो 100 ग्राम, कीमती लगभग 8,80,000/- रूपये का किया जप्त, अर्राज्यीय गिरोह, अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचकर लाभ अर्जित करना चाहते थे, पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह राणा के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ की बिक्रय, परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है तथा पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा भी अवैध मादक पदार्थ के कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध आपरेशन प्रहार चलाया जा रहा हैं, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के विधि विरुद्ध कार्य में संलिप्त 06 आरोपियों को 44 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 752/2024 धारा 8/20, 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना क्रम कुछ इस प्रकार है विश्वशनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सफेद रंग की क्रेटा कार क्र. CG-04-LG-2009 में अवैध मादक पदार्थ गांजा लाया जा रहा हैं, जिसे सफेद रंग की चैक शर्ट व हल्के भूरे रंग का पेन्ट पहने हुए सांवला रंग का लड़का कार चला रहा हैं, उसके बाजू वाली सीट में सरदार जैसी हुलिया का एक व्यक्ति बैठा हुआ हैं, उक्त वाहन को पास देते हुए सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्र. MP-20-CE-6155 को नीली जैकेट व सफेद रंग की टी शर्ट व काला पेन्ट पहने हुए व्यक्ति चला रहा हैं, क्रेटा वाहन में रखे माल को खरीदने के लिये सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्र. MP-22-CA-4784 में दो आदमी बैठे हुए हैं, जो रास्ते में माल की अदला-बदली करेंगे, सूचना पर तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुये उनि नारायण बघेल के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर के बताये अनुसार स्थान थुनिया भाट कलां तालाब के पास पहुँचने पर मौके पर तीन सफेद रंग की कार दिखाई दी जिन्हें दबिश/घेराबंदी कर 06 व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनसे बरिकी से पूछताछ करने पर (1) हितेश पिता नंदकिशोर विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी तामिया रोड, जुन्नारदेव (2) हरिकृष्णा पिता गणेश राय उम्र 24 वर्ष निवासी दातला (जुन्नारदेव) (3) अखिलेश पिता सुंदर रगड़े उम्र 30 वर्ष निवासी जुन्नारदेव (4) किशन सिंह पिता मुख्यतार सिंह सिद्धू उम्र 46 वर्ष निवासी सरकडा कलां तहसील घनौरा, बदरायू ज्योतिबाफुले जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश (5) मनोज पिता स्व. अर्जुन प्रसाद पासवान उम्र 40 वर्ष हाल निवासी बड़ा अशोक नगर, गुडहारी जिला रायपुर (छत्तीसगढ़) (6) आदिल पिता स्व. इकबाल अली उम्र 34 वर्ष निवासी जुन्नारदेव (छिंदवाड़ा) का होना बताये, उक्त तीनों कारो (वाहनों) की तलाशी ली गई, जिसमें सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्र. MP-22-CA-4784 की डिक्की के अंदर से अवैध मादक पदार्थ (गांजा) लगभग 22.250 किलोग्राम व सफेद रंग की क्रेटा कार क्र. CG-04-LG-2009 के बोनट के अंदर से लगभग 21.850 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला एवं पास में खड़ी सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्र. MP-20-CE-6155 में अवैध मादक पदार्थ गांजा की अदला बदली कर ले जाना बताया, इस प्रकार दोनों कारों (वाहनों) से कुल सम्पत्ति 44 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) कुल कीमती 8,80,000/- (आठ लाख अस्सी हजार) रुपये का आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया, आरोपीगणों द्वारा घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की क्रेटा कार क्र. CG-04-LG-2009, कीमती 9,00,000/- रुपये, सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्र. MP-20-CE-6155, कीमती 6,00,000/- रुपये, सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्र. MP-22-CA-4784, कीमती 8,00,000/- रुपये तथा 06 नग एंड्राईड मोबाईल व 01 नग कीपैड मोबाईल, कीमती 1,25,000/- रुपये इस प्रकार कुल सम्पत्ति 33,05,000/- रुपये को जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया हैं। मामले में अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है।
