गर्म दूध गिरने से 2 वर्षीय बच्चा झुलसा उपचार जारी

गर्म दूध गिरने से 2 वर्षीय बच्चा झुलसा उपचार जारी

छिंदवाड़ा के फुटार गांव में रविवार सुबह घर में खेलते समय गर्म दूध गिरने से 2 वर्षीय बच्चा झुलस गया। परिजनों ने गंभीर हालत में मासूम को निजी वाहन से सिम्स अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने बच्चे का उपचार जारी है।                  

अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक 2वर्षीय मासूम अभिषेक पिता शोधन सूर्यवंशी, फुटारा निवासी के शरीर पर गर्म दूध गिर गया।परिजन बच्चे के रोने की आवाज सुनकर दौड़े और प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।जहां उपचार जारी है ।