खरगोन :गरबा पंडाल में थम गई ज़िंदगी की धुन

नवरात्रि का उत्साह अचानक मातम में बदल गया। मध्य प्रदेश के खंडवा के नजदीकी खरगोन के भीकनगांव गरबा करते समय एक महिला की दुखद मौत हो गई। सोनम अपने पति कृष्णपाल साथ पंडाल में बड़े जोश के साथ नाच रही थीं। माहौल खुशनुमा था और वे दोनों लोकप्रिय गीत ‘ओ मेरे ढोलना…’ की धुन पर कदमताल कर रहे थे।

पलक झपकते ही यह खुशी एक भयानक मंज़र में बदल गई। नाचते-नाचते अंजू को अचानक सीने में बेचैनी हुई और वह अपने कदम संभाल नहीं पाईं। वह लड़खड़ाकर ठीक देवी माँ की झाँकी (tableau) के सामने गिर पड़ीं। यह दृश्य देखते ही पंडाल में मौजूद लोग सकते में आ गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जाँच के बाद घोषणा की कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हो चुकी है। यह हृदय विदारक घटना एक बार फिर इस गंभीर चिंता को बढ़ाती है कि ज़ोरदार शारीरिक गतिविधियों के दौरान, खासकर उत्सवों के जोश में, अपनी सेहत की शारीरिक सीमाओं को नज़रअंदाज़ करना कितना ख़तरनाक हो सकता है।