गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान क्रेन टूटी हादसे में एक व्यक्ति घायल
गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान क्रेन टूटी हादसे में एक व्यक्ति घायल
छिन्दवाड़ा में गणेश मूर्ति का विसर्जन प्रारंभ हो गया है इस क्रम में कुछ लोग नदी तो कुछ लोग तालाब में मूर्ति का विसर्जन करते है जिसके लिए प्रशासन ने पुख़्ता प्रबन्ध किया है फिर भी कुछ हादसे हो जाते है ऐसा ही हादसा आज देखने को मिला जिसमें आज छोटे तालाब में मूर्ति विसर्जन के दौरान अचानक क्रेन का एक हिस्सा टूट गया जिसके चलते एक कर्मचारी घायल हो गया जबकि अन्य कर्मचारी बाल बाल बचे। हादसा उसे समय हुआ जब यहां पर क्रेन के माध्यम से मूर्तियां विसर्जित की जा रही थी।
अचानक जैसे ही मूर्ति विसर्जन करने के लिए क्रेन पर मूर्ति रखी गई और क्रेन को उठाया गया वैसे ही क्रेन टूट गई और कुछ गणेश मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान यहां खड़ा एक निगम कर्मचारी जख्मी हो गया जिसे तत्काल नगर निगम की टीम ने अस्पताल पहुंचाया है।
इस हादसे के दौरान अन्य कर्मचारी और कुछ श्रद्धालु जो गणेश विसर्जन के लिए यहां मौजूद थे वह भी बाल बाल बचे क्रेन टूटने से आस पास अफ़रा तफ़री मच गई मगर प्रशासन की मुस्तदी से बड़ा हादसा टल गया अब प्रशासन ने और भी वैकल्पिक व्यवस्ता की है जिससे किसी भी रुकावट के विसर्जन का क्रम जारी है।