गणेश चतुर्थी 2025 : 27 अगस्त को घर-घर विराजेंगे गणपति बप्पा, जानिए शुभ मुहूर्त और स्थापना विधि
भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि पर इस वर्ष गणेश चतुर्थी 27 अगस्त, बुधवार को मनाई जाएगी। हिंदू पंचांग के अनुसार चतुर्थी तिथि 26 अगस्त की रात 11:07 बजे से शुरू होकर 27 अगस्त की रात 08:34 बजे तक रहेगी। अतः गणपति स्थापना का सबसे शुभ मुहूर्त 27 अगस्त को प्रातःकाल से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस दिन भगवान गणेश की प्रतिमा को घर या पंडाल में स्थापित कर मूल मंत्र, दुर्वा, मोदक और 21 लड्डुओं का भोग अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है। गणपति स्थापना के समय पूर्व दिशा की ओर मुख करके विधिपूर्वक पूजा करें।
पूजा विधि
स्नान कर घर को स्वच्छ कर लें और पूजा स्थान को गंगाजल से पवित्र करें।
लाल या पीले वस्त्र पर मिट्टी या शुद्ध प्रतिमा स्थापित करें।
प्रतिमा पर सिंदूर, दुर्वा, फूल और मोदक का भोग लगाएँ।
गणपति मंत्र और आरती के साथ स्थापना पूर्ण करें।
मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से गणपति की स्थापना और पूजा करने से घर में सुख, समृद्धि और विघ्नों का नाश होता है।शुभ मुहूर्त : 27 अगस्त को सुबह 06:00 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक