गंजा ही बेच रहा था बाल उगाने की दवाई,अब आयोजक सहित सभी गिरफ़्तार जानें पूरा मामला
गंजा ही बेच रहा था बाल उगाने की दवाई,अब आयोजक सहित सभी गिरफ़्तार जानें पूरा मामला
ख़बर यूपी के मेरठ में सिर पर बाल उगाने की दवा पिछले दो दिनों तक हजारों लोगों ने लगवाई। इतनी भीड़ उमड़ी की जाम लग गया। अब नया गजब खुलासा हुआ है। जो यह ग्रुप में तीन लोग बाल उगाने का दावा करके दवा लगा रहे थे आपको बतादे की उनमें से एक खुद ही गंजा था।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में सिर पर बाल उगाने की दवा दो दिनों तक हजारों लोगों ने लगवाई। इतनी हजारों की भीड़ उमड़ी की जाम लग गया। अब गजब खुलासा हुआ है। जो तीन लोग बाल उगाने का दावा करके दवा लगा रहे थे उनमें से एक खुद गंजा था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि एक दवाई लगवाने के बाद एक युवक को सिर पर कुछ इंफेक्शन हो गया और खुजली और एलर्जी हो गई थी।इसी तरह की शिकायत कुछ अन्य लोगों ने भी की है ।
अब पीड़ित की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई, साथ ही इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अफसर जानकारी के बावजूद भी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे थे। लोग लगातार दो दिन से दवाई लगवाने यहाँ पहुंच रहे थे, उस समय स्वास्थ्य विभाग का कोई अफसर मौके पर नहीं पहुंचा।
लिसाड़ी गेट में 15 और 16 दिसंबर को दिल्ली निवासी सलमान (मूल निवासी बिजनौर) अपने साथियों के साथ सिर पर बाल उगाने की दवा लगाने पहुंचा था। इनका आयोजक उमर ने इस बात का प्रचार पहले ही सोशल मीडिया पर किया हुआ था और इसी के चलते 15 दिसंबर को दवा लगवाने के भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान लोगों से 20 रुपये दवा लगाने और 300 रुपये सिर पर लगाने वाले तेल के लिए गए। इस दौरान अव्यवस्था और हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पिछले दिनों से वायरल हो रही थी ।
पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग किसी ने भी इस प्रकरण का संज्ञान नहीं लिया। 16 दिसंबर को पुलिस ने चौकी पर पूछताछ के लिए बुलाया और इसके बाद छोड़ दिया था। इस मामले में अब शादाब राव निवासी प्रह्लादनगर ने लिसाड़ी गेट पुलिस को एक तहरीर सलमान और आयोजक के खिलाफ दी। आरोप लगाया कि सिर पर बाल उगाने की दवा व तेल लगाने से उसके सिर पर खुजली और एलर्जी हो गई है। ऐसे में उसे काफी परेशानी हुई।
इस मामले में पुलिस ने शिकायत पर सलमान समेत उसके साथियों इमरान व समीर पर धोखाधड़ी समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया।