खेत में संदिग्ध हालत में महिला की लाश मिली, पति-बेटी लाप
थाना माहुलझिर क्षेत्र के ग्राम झिरपा में मंगलवार को एक खेत में बने मकान से संदिग्ध परिस्थिति में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं। घटना के बाद से उसका पति लच्छीराम और बेटी परिनीता लापता हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खेत मालिक दिलीप राय (45) निवासी झिरपा ने 07 जुलाई की रात 8:22 बजे पुलिस को सूचना दी कि उनके खेत पर मजदूरी करने वाला लच्छीराम भारती, अपनी पत्नी विनीता और बेटी परिनीता के साथ रहता था। जब उन्होंने खेत में जाकर आवाज दी तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। घर का दरवाजा खुला था और अंदर विनीता (31) मृत अवस्था में पाई गई, जिसके चेहरे पर चोट के निशान थे।
घटना की सूचना पर थाना माहुलझिर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग क्रमांक 24/2025 धारा 194 BNSS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए पति लच्छीराम की तलाश शुरू कर दी है, जिसका फोन भी बंद आ रहा है।