खबर आपके काम की: 22अप्रैल यानि मंगलवार को छिंदवाड़ा शहर के कुछ क्षेत्र में 5 घंटे बिजली रहेगी गुल

छिंदवाड़ा। शहर वितरण केंद्र अंतर्गत आने वाले 11 के.व्ही. टाउन-4 फीडर (फीडर कोड: 7076) से जुड़े क्षेत्रों में 22 अप्रैल 2025, सोमवार को प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह बंदी प्री-मानसून मेंटनेंस कार्य के चलते की जा रही है।

मप्रपक्षेविविकं की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, फीडर की लंबाई 7.6 किलोमीटर है और इसके तहत आने वाले क्षेत्र इस अवधि में बिजली कटौती से प्रभावित रहेंगे।

प्रभावित क्षेत्र इस प्रकार हैं:
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, परमानंद हॉस्पिटल, 96 क्वार्टर, आई.टी.आई., फॉरेस्ट कॉलोनी, खान कॉलोनी, शुभम कॉलोनी, आदिवासी संग्रहालय, मधुबन कॉलोनी, एस.पी. बंगला, प्रोफेसर कॉलोनी, सतपुड़ा बिहार, डी.डी. पुरम, कृष्णा लॉन, विद्या भूमि स्कूल, राय बेकरी, शिक्षक कॉलोनी और औद्योगिक क्षेत्र खजरी।

विद्युत विभाग ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे आवश्यक कार्य समय से पहले निपटा लें।
इस दौरान किसी भी तरह की विद्युत संबंधी शिकायत या सहायता के लिए उपभोक्ता 1912 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।