खतरे की घंटी:3माह से रेव पार्टी एमडीए ड्रग्स नागपुर से छिंदवाड़ा में हो रहा सप्लाई,4आरोपी गिरफ्तार,मां बेटे फरार

खतरे की घंटी:3माह से रेव पार्टी एमडीए ड्रग्स नागपुर से छिंदवाड़ा में हो रहा सप्लाई,4आरोपी गिरफ्तार,मां बेटे फरार

ख़बर छिन्दवाड़ा : गुरुवार की रात को बस स्टैंड में कोतवाली पुलिस और सायबर टीम में महत्वपूर्ण इनपुट के आधार पर ड्रग पैडलर को धर दबोचा था ।कोतवाली पुलिस टीम ने  सिवनी के दो तस्करों के साथ शहर के दो युवाओं को ड्रग्स की डिलेवरी करते समय पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया था।पूछताक्ष में उन्होंने शहर में छापाखाना आफताब और रुखसाना को भी ड्रग्स दिए जाने की जानकारी दी थी। शनिवार शाम रिमांड खत्म होने पर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, वहीं पुलिस ड्रग्स आफताब एवं रूखसाना किसे सप्लाई करते थे, यह चैन ढूंढने के लिए मां बेटे को ढूंढ रही है, लेकिन दोनों पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

अभी तक पुलिस टीम दोनों की पतासाजी में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि उन दोनों को गिरफ्तार किए जाने के बाद भी नाम ड्रग्स मामले में और सामने आ सकते है।       

नागपुर से जुड़े थे ड्रग पेडलर के तार।                           

 पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने पूछताक्ष में बताया कि वह पिछले 3 माह से जिले में नशे का काम कर रहे थे। पुलिस ड्रग्स सप्लायर को ढूंढने  महाराष्ट्र के नागपुर गई थी लेकिन अभी पुलिस को कुछ हासिल नही हुआ है।पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के आरोपियों को जेल भेज दिया है।