खंडवा में श्रद्धालुओं के भोजन में हड्डी मिलने से हड़कंप, रेस्टोरेंट सील

खंडवा (मध्यप्रदेश)।
गुरुपूर्णिमा पर श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए शुद्ध शाकाहारी भोजन में हड्डी पाए जाने की घटना से जिले में हड़कंप मच गया। यह विवाद राजवीर ढाबा को लेकर सामने आया, जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी का भोजन तैयार किया गया था।

श्रद्धालुओं द्वारा भोजन में हड्डी की शिकायत मिलते ही प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ढाबे को सील कर दिया। ढाबा मुस्लिम संचालक द्वारा चलाया जा रहा था, जिससे मामले ने और गंभीर रूप ले लिया।

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले की जांच जारी है और ढाबा संचालक से पूछताछ की जा रही है। भोजन के सैंपल लैब भेजे गए हैं और रिपोर्ट के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

घटना ने धार्मिक आस्था से जुड़े लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई, जिससे क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी, हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से स्थिति नियंत्रण में है।