खंडवा में बड़ा हादसा: मूर्ति विसर्जन के लिए जा रही ट्रॉली नदी में गिरी, 10 की मौत

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के जामली गांव के पास गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। नवरात्रि पर्व के बाद देवी-देवताओं की मूर्तियों का विसर्जन करने के लिए जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया पार करते समय असंतुलित होकर नदी में गिर गई।
ट्रॉली पर करीब 30 श्रद्धालु सवार थे। हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। कई लोग घायल हो गए जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया। मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ और गोताखोरों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर लोगों को बाहर निकाला।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।