कोलाढ़ाना में दर्दनाक हादसा: नदी में नहाते समय दो किशोर डूबे, दोनों के शव बरामद

छिंदवाड़ा-नागपुर रोड स्थित डीडीसी कॉलेज के पीछे कोलाढ़ाना क्षेत्र में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। बोदरी नदी में नहाने उतरे दो किशोर गहरे पानी में डूब गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पहले एक किशोर का शव बरामद किया गया, कुछ समय बाद दूसरे किशोर का शव भी निकाल लिया गया।घटना की सूचना के बाद से छिंदवाड़ा एस डी एम सुधीर जैन, कोतवाली टी आई आशीष धुर्वे और एस डी आर एफ की टीम मौजूद रहीं।

मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई—

1. देव उर्फ देशात चौरसिया (15 वर्ष), पिता राजकुमार चौरसिया, निवासी गुलाबरा पहाड़े कॉलोनी

2. फनी वर्मा (14 वर्ष), पिता बी. ए. वर्मा, निवासी पहाड़ी कॉलोनी, गुलाबरा।

इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक और सनसनी का माहौल है।