कोयलांचल में रहस्यमय बीमारी: किडनी फेल होने से एक माह में 7 बच्चों की मौत;कल एक बच्चे ने तोड़ा दम
मध्य प्रदेश के कोयलांचल (परासिया, छिंदवाड़ा) में एक रहस्यमय बीमारी ने दहशत फैला दी है, जहाँ किडनी फेल होने से अब तक सात बच्चों की जान जा चुकी है। नवीनतम मामला दीघावानी के साढ़े तीन साल के विकास यदुवंशी का है, जिसकी नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
बच्चों में पहले सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण दिखते हैं, जिसके बाद उनकी यूरीन रुक जाती है और किडनी खराब हो जाती है।
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का बयान
कलेक्टर शीतेंद्र सिंह ने पुष्टि की है कि पूना भेजे गए सैंपल नेगेटिव आए हैं, जिसका अर्थ है कि किडनी फेलियर का कारण कोई ज्ञात बैक्टीरिया या वायरस नहीं है। उन्होंने लोगों से न घबराने और सरकारी अस्पताल में ही उपचार कराने की अपील की है।
दिल्ली (ICMR) और भोपाल की टीमें क्षेत्र में जाँच कर रही हैं। डॉक्टरों और केमिस्टों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बच्चों को हाई पावर डोज न दें और सिरप देते समय विशेष सावधानी बरतें। प्रशासन बीमारी के वास्तविक कारण का पता लगाने में जुटा है।