कोयलांचल में बंद होती खदानें भाजपा के विकास का उदाहरण है- नकुलनाथ

कोयलांचल में बंद होती खदानें भाजपा के विकास का उदाहरण है- नकुलनाथ

क्षेत्रीय स्तर पर होंगी कांग्रेस की बैठकें, संगठन को बूथ स्तर पर किया जाएगा मजबूत

कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में नकुलनाथ ने भरा जोश

ख़बर छिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 45 साल आपका साथ दिया, अभी भी आपके साथ है और अंतिम सांस तक आपके साथ रहेंगे। मैं भी आपको वचन देता हूं कि जीवन भर मैं आपके हर सुख-दुख में खड़ा रहूंगा। मेरा कार्यकाल पांच वर्ष का भले ही रहा किन्तु दो वर्ष तो कोरोना संक्रमण काल में बीत गए और इस दौरान मैंने और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित अन्य आवश्यक दवाइयां आप लोगों के लिए जुटाई। आप सभी इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि पूरे देश में छिन्दवाड़ा इकलौता जिला था जहां कोरोना में आवश्यक दवाइयों के साथ ही ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई।

उक्त उदगार आज जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने जामई में आयोजित पांच क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।