कोतवाली पुलिस की कार्रवाई: संगठित वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार, दो बाइक बरामद

छिंदवाड़ा, 1 जुलाई 2025

कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं में लिप्त एक संगठित गिरोह का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 1.10 लाख रुपए बताई गई है।

 

क्या है मामला:

30 जून को विकास बघेल, निवासी वार्ड क्रमांक 11, वनगांव चौकी धरमटेकड़ी, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट (क्र. MP 28 ML 1970) को 28 जून की रात करीब 11:15 बजे बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित रजवाड़ी चाय दुकान के पास से अज्ञात चोर चुरा ले गया। रिपोर्ट पर धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

 

CCTV और सायबर सेल की मदद से आरोपी चढ़े हत्थे

पुलिस टीम ने मौके के आसपास के CCTV कैमरों की जांच की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। सायबर सेल की सहायता से प्राप्त फुटेज से संदिग्ध दुर्गेश रंगारे की पहचान हुई। उसे दिनदयाल पार्क क्षेत्र से उसके साथी हिमांशु भलावी के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने सुमित पाटिल और एक बाल अपचारी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया।

 

चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद

 

1. TVS स्पोर्ट (MP 28 ML 1970) — छिंदवाड़ा बस स्टैंड से चोरी

 

 

2. HF डीलक्स (MP 28 ZB 7235) — जैतपुर खुर्द से चोरी

 

 

 

गिरफ्तार आरोपी:

 

दुर्गेश रंगारे (26 वर्ष), ग्राम देनी, थाना बिछुआ

 

हिमांशु भलावी (24 वर्ष), गोंडी मोहल्ला, थाना कोतवाली

 

सुमित पाटिल (30 वर्ष), पाटिल मोहल्ला, थाना चांद

 

एक बाल अपचारी

 

 

टीम की सराहना:

इस कार्रवाई में निरीक्षक आशीष कुमार धुर्वे, सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, सउनि भगवत प्रसाद तिवारी, प्र.आर. संतोष उइके, आर. शैलेंद्र राजपूत, अमित तोमर, विकास बैस, सायबर सेल से प्र.आर. नितिन सिंह व आर. आदित्य रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।पुलिस अधीक्षक ने इस सफल कार्रवाई के लिए टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।