कैलिफोर्निया की लॉस एंजेलिस में लगी आग से हालत बेकाबू

कैलिफोर्निया की लॉस एंजेलिस में लगी आग से हालत बेकाबू

अमेरिका की कैलिफोर्निया की लॉस एंजेलिस में काफी दिनों से आग लगी हुई है और अभी आग शहर तक फैल गई है कैलिफोर्निया से आई तस्वीरों को देखकर लगता है कि आग ने लोगों के घरों को भी जला दिया है। कहां जा रहा है कि इस आग से 5 से अधिक लोगों की मौत हुई है और काफी लोग घायल भी हुए हैं। घायल होने वालों में फायरफाइटर भी शामिल है।दक्षिणी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग  के कारण अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री का भी काफी नुकसान हो गया है। कई महत्वपूर्ण हॉलीवुड हिल्स को भी इस आग से नुकसान पहुंचा है। कई हॉलीवुड कलाकारों को भी अपना घर छोड़ना पड़ा है। फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सभी कार्यक्रम या तो रद्द कर दिए गए हैं या फिर स्थगित कर दिए गए हैं।
कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में जंगल की आग तांडव कर रही है इस मुद्दे पर राष्ट्रपति बिडेन गुरुवार रात को राष्ट्र को संबोधित किया। बिडेन ने गुरुवार रात को राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आग पर कैलिफोर्निया के लोगों की मदद करने के लिए किसी भी तरह की सहायता के लिए हम तैयार हैं।
बिडेन अभी हाल ही में इटली की यात्रा पर जाने वाले थे। लेकिन जंगल की आग के कारण उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी है।