कैबिनेट ने एक देश एक चुनाव बिल को मंज़ूरी दी, इस ही सत्र में पेश करने की संभावना
कैबिनेट ने एक देश एक चुनाव बिल को मंज़ूरी दी, इस ही सत्र में पेश करने की संभावना
‘वन नेशन वन इलेक्शन’
लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ करवाने का रास्ता अब साफ हो गया है। नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने बिल को आज मंजूरी दे दी है। सरकार इस बिल को अगले हफ्ते संसद में पेश कर सकती है। इससे पहले कैबिनेट ने राम नाथ कोविंद समिति द्वारा इस पर बनाई गई रिपोर्ट को मंजूरी दी थी
आप को बता दे कि मोदी सरकार पिछले कुछ समय से एक देश एक चुनाव के लिए जोर दे रही है।सरकार का कहना है कि मौजूदा समय में चुनावों पर पैसे और समय की बर्बादी हो रही है।
कैबिनेट ने एक देश, एक चुनाव बिल को मंजूरी दे दी है।इस बिल को इसी शीतकालीन सत्र में पेश करने की संभावना बन रही है।’एक देश, एक चुनाव’ मोदी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।पीएम मोदी ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ यानी एक देश एक चुनाव का वादा किया था
वन नेशन वन इलेक्शन का बीजेपी, जेडीयू, तेलुगू देशम पार्टी, चिराग पासवान की एल जी पी ने समर्थन किया है। इसके साथ ही असम गण परिषद, मायावती की बहुजन समाज पार्टी और शिवसेना (शिंदे) गुट ने भी वन नेशन वन इलेक्शन का समर्थन किया है।