इंदौर की तर्ज पर जिले में बनेगा दवा बाजार: सांसद बंटी साहू

कैमिस्ट लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सासंद विवेक बंटी साहू ने शिरकत की। सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा जिले में दवा बाजार के बनाए जाने की घोषणा की। जिले केमिस्टों की लंबे समय से दवा  बाजार बनाए जाने की मांग रही है। सांसद ने कहा इंदौर की तर्ज पर जिले जल्द ही दवा बाजार खुलेगा इससे केमिस्टों को काफी राहत मिलेगी ।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की, साथ ही फाइनल खिताब जीती छिंदवाड़ा टाइगर्स को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला औषधि विक्रेता संघ की मांग पर सांसद श्री साहू ने छिंदवाड़ा में जल्द ही दवा बाजार खोलने की घोषणा की।

इस दौरान जिला औषधि विक्रेता संघ के तत्वाधान में इनर ग्राउंड पर केमिस्ट प्रीमियम लीग के अंतिम दिन 2 सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेले गए। फाइनल मुकाबले में छिंदवाड़ा टाइगर्स ने धमाकेदार जीत दर्ज की और फाइनल खिताब अपने नाम किया। जिला औषधि विक्रेता संघ के जिला मीडिया प्रभारी शक्ति दुबे ने बताया कि रविवार को केमिस्ट लीग के आखरी दिन तीन मैच खेले गए। सेमीफाइनल का पहला मैच छिंदवाड़ा टाइगर बनाम छिंदवाड़ा लायंस के बीच खेला गया। जहां छिंदवाड़ा टाइगर्स ने आसान जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पंजाब किंग्स और नवेगांव इलेवन के मध्य खेला गया।
पंजाब किंग्स ने नवेगांव इलेवन को हराकर फाइनल में जगह बनाई। छिंदवाड़ा टाइगर्स  और पंजाब किंग्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। छिंदवाड़ा टाइगर्स निर्धारित ओवरों 10 ओवरों में 139 रन बनाए थे, लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स 118 रन ही बना पाई। इस प्रकार छिंदवाड़ा टाइगर्स ने फाइनल मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। विजेता टीम को 11 हजार नगद एवं उपविजेता टीम को पांच हजार नगद राशि दी गई। प्रतियोगिता के दौरान जिला औषधि विक्रेता संघ छिंदवाड़ा के अध्यक्ष संतोष चौरे, सचिव अजय मालवीय कोषाध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण कुमार लांबा, सुश्री अर्पणा तेलंग, अमित राय , जागेन्द्र अल्डक, राजू नरोटे, रिजवान कुरैशी, अरविंद राजपूत, गोलू नागरे एवं जिला औषधि विक्रेता संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।