केदारनाथ के पास दर्दनाक हादसा: श्रद्धालुओं को ले जा रहा हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत 5 की मौत

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड)। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, जब श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड क्षेत्र में क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट और एक छोटे बच्चे समेत कुल 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आर्यन एविएशन कंपनी का यह हेलिकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी की ओर लौट रहा था, तभी सुबह करीब 5:30 बजे खराब मौसम और दृश्यता कम होने के चलते वह ट्रियुगीनारायण के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।

हेलिकॉप्टर में कुल 7 लोग सवार थे, जिनमें से एक यात्री गंभीर रूप से घायल है और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मृतकों में एक 2 वर्षीय मासूम भी शामिल है, जिसने अपने माता-पिता के साथ यह धार्मिक यात्रा की थी।

गौरतलब है कि इससे ठीक 8 दिन पहले रुद्रप्रयाग में एक अन्य हेलिकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण सड़क पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी। इन घटनाओं के बाद चारधाम यात्रा मार्ग की हवाई सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं।

प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं, वहीं नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने हेलिकॉप्टर सेवाओं की सघन निगरानी की बात कही है।