केंद्रीय विद्यालयों में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 21 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन
केंद्रीय विद्यालयों में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 21 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन
छिंदवाड़ा: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने सत्र 2025-26 के लिए कक्षा पहली और बालवाटिका-03 में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 छिंदवाड़ा के प्राचार्य श्री हरि प्रसाद धारकर ने बताया कि अभिभावक 7 मार्च से 21 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण जानकारी:
* ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 21 मार्च 2025
* कक्षा पहली में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु: 06 वर्ष (31 मार्च 2025 तक)
* बालवाटिका के लिए आयु सीमा:
* बालवाटिका 1: 3 से 4 वर्ष
* बालवाटिका 2: 4 से 5 वर्ष
* बालवाटिका 3: 5 से 6 वर्ष
आवश्यक दस्तावेज:
* बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
* जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
* सेवारत अभिभावक का सेवा प्रमाण पत्र
* अभिभावक का पता प्रमाण पत्र
* बीपीएल राशन कार्ड (यदि शिक्षा के अधिकार के तहत लाभ लेना हो)
अन्य महत्वपूर्ण बातें:
* शिक्षा के अधिकार के तहत बीपीएल लाभ केवल उन बच्चों को मिलेगा जिनके माता या पिता के नाम पर बीपीएल राशन कार्ड होगा।
* आवेदन सावधानीपूर्वक भरें और सभी जानकारी की जांच करें।
* केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश प्राथमिकता के आधार पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों, राज्य सरकार के कर्मचारियों और फिर अन्य अभिभावकों के बच्चों को दिया जाता है।
* सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31.03.2025 के अनुसार होगी।
अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे समय सीमा से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें और किसी भी जानकारी के लिए विद्यालय प्रशासन से संपर्क करें।