कुंभ स्नान से लौट रहे झिलमिली में पलटी कार, बाल बाल बचे श्रद्धालु
झिलमिली केसमीप शुक्रवार को एक कार अनियंत्रित होकर सडक़ खंती में पलट गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों को चोट आई है। किनारे बताया जा रहा है कि कोलाढाना से एक परिवार कुंभ स्नान कर लौट रहा था।कुंभ स्नान कर छिंदवाड़ा निवासी श्रद्धालु लौट रहे थे इसी दौरान चौरई के झिलमिली के पास हादसा हुआ है।गनीमत रही हैं कि सभी को मामूली चोट आई है।