किसान की खेत में कटी फसल बारिश में बह गई
किसान की खेत में कटी फसल बारिश में बह गई
छिंदवाड़ा के मदनपुर में किसान की खेत में रखी फसल पानी में बह गई विडियो आया सामने,किसान ने विडियो जारी कर मुआवजे की मांग क छिंदवाड़ा तहसील के ग्राम जैतपुर कला के निवासी किसान रवि शंकर चौरे के खेत में लगी 3 एकड़ मक्के की फसल जो काटी हुई रखी थी!दिनांक शुक्रवार को अचानक तेज बारिश होने के कारण नदी का पानी खेत में आ गया! जिससे किसान की तीन एकड़ की मक्के की कटी फसल पूरी बह गई जिससे किसान को बहुत नुकसान हुआ है.! यहां एक प्राकृतिक आपदा है। किसान ने विडियो जारी कर शासन से मुआवजे की मांग की ।