कामठी ज्वलर्स का सेल्समैन को ऑनलाइन गेम की लत ने बना दिया चोर
कामठी ज्वलर्स का सेल्समैन को ऑनलाइन गेम की लत ने बना दिया चोर
ख़बर छिंदवाड़ा में ऑनलाइन गेम की लत ने एक सेल्समैन को चोर बना दिया। बताया जा रहा है कि सेल्समैन ऑनलाइन गेम की ऐसी लत लगी कि उसने कामठी ज्वेलर्स में 7 लाख 50 हजार के जेवर पर हाथ साफ कर दिया।आप को बता दे की छिन्दवाड़ा के कामठी वाले ज्वेलर्स में काम करने वाला एक सेल्समैन ऑनलाइन गेम की ऐसी लत लगी की उसने जिस शोरूम में वह काम करता था उस ही शोरूम में जेवर पर हाथ साफ कर दिया उसने कामठी ज्वेलर्स में 7 लाख 50 हजार के जेवर चुराकर शहर के फायनेंस कंपनी में गोल्ड को गिरवी रखकर लाखों रुपये फायनेंस कर लिया और इन रुपयों को उसने ऑनलाइन गेम में लगा दिया।
देखें वीडियो :-https://youtube.com/shorts/KSSZIRJN-JQ?si=Lfu8z2ORkqKun9jQ
इस मामले पर एसपी मनीष खत्री ने बताया की छिन्दवाड़ा के पाठाढाना निवासी प्रदीप डोंगरे ज्वेलर्स कामठी वाले में काम करता था। वह कुछ दिनों से घर से गायब हो गया था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी पत्नी ने कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के दौरान पता चला कि गुमशुदा प्रदीप डोंगरे कामठी ज्वेलर्स में सेल्समेन का काम करता था। जब पुलिस ने कामठी ज्वेलर्स में जाकर पूछताछ करने पर पता चला की प्रदीप कामठी ज्वेलर्स में ही सेल्समैन था। पुलिस ने अपनी जांच को दूसरे ऐंगल से किया जिसमें पुलिस ने कामठी ज्वेलर्स प्रबंधन स्टाप को कहा कि प्रदीप डोंगरे कुछ चोरी करके तो नहीं चला गया है तब कामठी ज्वेलर्स शोरूम के प्रबंधन स्टाप ने स्टाक का मिलान किया गया तो पता चला की उनके शोरूम से 20 अगस्त से 29 अगस्त का स्टॉक में कुछ जेवर कम है जो टोटल 97.00 ग्राम सोने की ज्वेलरी थी जिसकी कीमत 7,50,000 थी इसका पता लगाने पर इसकी जानकारी शोरूम के संचालक को दी गई जिस पर शोरूम संचालक ऋषभ दूगड ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस की जांच तेज की और पुलिस ने प्रदीप डोंगरे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।