‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला का निधन, दिल का दौरा पड़ा; पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार, पुलिस कर रही जांच
मुंबई: मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 42 वर्षीय अभिनेत्री को उनके पति पराग त्यागी और अन्य करीबी लोग आनन-फानन में अंधेरी स्थित एक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मामले में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतज़ार है।
घटना कैसे घटी?
शुक्रवार रात करीब 12:30 बजे शेफाली जरीवाला को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें घर पर ही अचेत अवस्था में पाया गया। तत्काल उन्हें Bellevue Multispeciality Hospital ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की सक्रियता
मुंबई पुलिस को करीब 1 बजे घटना की सूचना दी गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शेफाली के घर का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज समेत कई इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जब्त किए। शुरुआती जांच में कोई बाहरी चोट या हिंसा के संकेत नहीं मिले हैं। पुलिस इस केस को ‘संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु’ मानकर जांच कर रही है।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि उन्हें मृत अवस्था में लाया गया था। प्रारंभिक कारण हार्ट अरेस्ट बताया गया, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सटीक जानकारी सामने आएगी।
व्यक्तिगत जीवन और करियर
शेफाली जरीवाला ने 2002 में ‘कांटा लगा’ म्यूजिक वीडियो से लोकप्रियता हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने ‘नच बलिए’, ‘बिग बॉस 13’ और ‘बेबीकम ना’ जैसे शोज़ में काम किया। उन्होंने 2015 में टीवी अभिनेता पराग त्यागी से शादी की थी। शेफाली मिर्गी (epilepsy) से भी जूझ चुकी थीं और इस विषय पर खुलकर बात करती रही थीं।
सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं
मनोरंजन जगत से जुड़े कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी शोक संवेदनाएं जताईं। अभिनेत्री रश्मि देसाई ने लिखा, “Gone too soon, can’t believe it!” वहीं मिका सिंह और किकू शारदा ने उन्हें “bright soul” बताते हुए श्रद्धांजलि दी।
मीडिया कवरेज पर आलोचना
घटना के बाद अस्पताल के बाहर मीडिया की मौजूदगी पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखी गई। फैंस ने अनुरोध किया कि “दुख की घड़ी में कैमरे न घुसाएं, उन्हें शांति से विदा दें।”