कांग्रेस ने ब्लॉक पर्यवेक्षकों की सूची जारी
कांग्रेस ने ब्लॉक पर्यवेक्षकों की सूची जारी
सतरह ब्लॉकों में की गई नियुक्तियां
विधायक प्रतिनिधि, नेता प्रतिपक्ष, प्रवक्ता व समन्वयक भी किये गये नियुक्त
छिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ के निर्देशानुसार जिले के ब्लॉकों में कांग्रेस ने ब्लॉक पर्यवेक्षकों के साथ ही जिला कांग्रेस में प्रवक्ता, नगर निगम में विधायक प्रतिनिधि, नेता प्रतिपक्ष व तीन समन्वयक मनोनित किये हैं। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार 17 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पर्यवेक्षकों के साथ ही अन्य पदों पर नियुक्तियां की गई है।
कांग्रेस के ब्लॉक पर्यवेक्षक :- परासिया ब्लॉक सुभाष गुलबांके, उमरेठ ब्लॉक इंद्रपाल पटेल, छिन्दी ब्लॉक जमील खान, सिंगोड़ी ब्लॉक कुलदीप पटेल, हर्रई ब्लॉक सचिन वानखेड़े, जामई ब्लॉक छोटू पाठक, नवेगांव ब्लॉक के.के. पंतकी, दमुआ ब्लॉक हरी वर्मा, तामिया ब्लॉक घनश्याम तिवारी, चावलपानी उपब्लॉक विनोद निरापुरे, चौरई ब्लॉक गोविंद बजौलिया, चांद ब्लॉक शैलेष दीक्षित, बिछुआ ब्लॉक रामकृष्ण माटे, छिन्दवाड़ा ग्रामीण भाग-1 मनीष पांडेय, छिन्दवाड़ा ग्रामीण भाग-2 (बनगांव क्षेत्र ) शैलेन्द्र उर्फ शैलू सेंगर, निगम ग्रामीण छिन्दवाड़ा अश्विनी पटेल, मोहखेड़ ब्लॉक (सौंसर) विजय चौधरी व मोहखेड़ ब्लॉक (पांढुर्ना) दिगम्बर ठाकरे को ब्लॉक कांग्रेस का पर्यवेक्षक मनोनित किया गया है।
