काँग्रेस पार्षद दल झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नए नियमों के विरोध में दिया ज्ञापन

काँग्रेस पार्षद दल झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नए नियमों के विरोध में दिया ज्ञापन

ख़बर छिन्दवाड़ा : काँग्रेस पार्षद दल झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नए नियमों के विरोध में आज नगर निगम आयुक्त चंद्र प्रकाश राय को ज्ञापन सौपा और मांग रखी की पूर्व के भाति वर्तमान प्रधानमंत्री आवास योजना का करधारियों  (निगम टैक्सधारी) को लाभ दिलवाने और पूर्व में जो की 2018 से 2024 तक नगर निगम में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी करधारीयो (निगम टैक्सधारी) को योजना का जो लाभ मिलता आ रहा था उसे उसी तर्ज पर रहने दिया जाये

अभी जो संशोधनों किया गया है जिससे  प्रत्येक व्यक्ति इस योजना से लाभान्वित नहीं हो पायेगा।

इस सम्बन्ध में आज नेता प्रतिपक्ष हंसा अम्बर दाढ़े के साथ कांग्रेस के पार्षद दल मंजू बैस,सरिता काले,सरला सिसोदिया,ब्रजेश टिंकू राय,तरुण कराडे,तारकेश्वर काले शोभा कुरेती आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता आज नगर निगम आफिस पहुँचकर नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौपा