कल इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल

कल इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल

ख़बर छिन्दवाड़ा:म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि छिंदवाड़ा शहर संभाग अंतर्गत 33/11 के.व्ही. एल.टी. लाईन एवं विद्युत उपकरणों के मानसून के बाद रख-रखाव कार्य के कारण 06 नवंबर मंगलवार को छिंदवाड़ा शहर संभाग के सभी क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई प्रात: 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा शहर संभाग के अंतर्गत खापाभाट उपकेन्द्र 11 के.व्ही. नई आबादी फीडर एवं फीडर कोड-12630, (ट्रांसफार्मरों की संख्या 22, लंबाई 3.25 कि.मी.),

प्रभावित क्षेत्र :-बसंत कॉलोनी फीडर एवं फीडर कोड-12630, (ट्रांसफार्मरों की संख्या 22, लम्बाई 3.25 कि.मी.), बसंत कॉलोनी, बबन पटेल कॉलोनी, अन्तर्वेल, लाला स्कूल, चमन एजेंसी, जिला, कृषक कोल स्टोरेज, शिवनंदन कॉम्प्लेक्स, श्याम टॉकीज आदि से संबंधित समस्त क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस आवश्यक कार्य के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार यह समयावधि बढ़ाई या घटाई जा सकती है । बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये 1912 टोल फ्री नंबर डायल कर सकते हैं।