कल इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल

कल इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल

एसआरटी-02 फीडर से संबंधित सभी क्षेत्रों में आज विद्युत सप्लाई रहेगी बाधित

छिन्दवाड़ा:म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि छिंदवाड़ा शहर संभाग अंतर्गत 33/11 के.व्ही. एल.टी. लाईन एवं विद्युत उपकरणों के मानसून के बाद रख-रखाव कार्य के कारण 28 अक्टूबर सोमवार को छिंदवाड़ा शहर संभाग के सभी क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई प्रात: 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक बाधित रहेगी।   

उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा शहर संभाग के अंतर्गत सोनपुर रोड उपकेन्द्र 11 के.व्ही. एसआरटी-02 फीडर एवं फीडर कोड-7087, (ट्रांसफार्मरों की संख्या 32, लंबाई 4.68 कि.मी.)

प्रभावित क्षेत्र :-झण्डा चौक, कपूरचंद साहू, हनुमान मंदिर छापाखाना, नया छापाखाना, मोतीलाल बुधवारी, डी नेमा मेन रोड, सरदार बिल्डिंग, राजपाल चौक, पोला ग्राउंड, दशहरा मैदान, सिटी कोतवाली थाना, बीकानेर, मोहबे मार्केट, इतवारी, फव्वारा, गर्ल्स कॉलेज क्षेत्र आदि से संबंधित सभी क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। इस आवश्यक कार्य के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार यह समयावधि बढ़ाई या घटाई जा सकती है । बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये 1912 टोल फ्री नंबर डायल कर सकते हैं।