कल इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल

कल इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल

ख़बर छिन्दवाड़ा:म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मानसून पश्चात विद्युत लाइनों एवं उपकरणो के रख रखाव तथा अत्यावश्यक सुधार कार्य के लिये 27 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखे जाने का शेड्यूल निर्धारित किया गया है।

निर्धारित समय अवधि को आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

प्रभावित क्षेत्र सर्रा फीडर के पचमढ़ी ढाना, एकता कॉलोनी, एम पी ई बी आफिस, श्रीराम कॉलोनी, ओम सांई आई टी आई, पंप हाउस कॉलोनी, सोनारे हॉस्पिटल, होटल द करण, नागपुर रोड राजा की बगिया से सतीजा पेट्रोल पंप चन्दनगॉव, मटकुली, सर्रा आदि क्षेत्र का विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
इसके साथ ही छिंदवाड़ा शहर संभाग के अंतर्गत सोनपुर रोड उपकेन्द्र 11 के.व्ही.एसआरटी-03 फीडर से संबंधित सभी क्षेत्रों में आज विद्युत सप्लाई रहेगी बाधित

प्रभावित क्षेत्र चांद नाका खिरकापुरा, पावर हाउस, राम मंदिर, रॉयल चौक, श्रेयांस टॉकीज, शांतिनाथ भवन, सहेली रेस्टारेंट, पुराना बैलबाजार, अलि नगर, मालवीय नगर, रिजर्व पुलिस लाईन, सतीजा, वैष्णव कॉम्प्लेक्स, बड़ा तालाब बोरिंग, तिलक मार्केट, होटल साकेत, एम.एस.टावर आदि से संबंधित सभी क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा।

विद्युत शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए 1912 टोल फ्री नंबर डायल कर सकते हैं।