कल इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल
कल इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल
म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मानसून पश्चात विद्युत लाइनों एवं उपकरणो के रख रखाव तथा अत्यावश्यक सुधार कार्य 21 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखे जाने का शेड्यूल निर्धारित किया गया है ।
निर्धारित समय अवधि को आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया या घटाया जा सकता है ।
प्रभावित क्षेत्र सोनपुर फीडर के सोनपुर बस्ती, प्रधानमंत्री आवास सोनपुर, गिट्टीखदान आदि क्षेत्र का विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।इसके अलाबा प्रभावित क्षेत्र
प्रभावित क्षेत्र :- 66 केवी कॉलोनी , एस ए एफ बटालियन , कावेरी नगर , मोहन नगर , बैंक कॉलोनी , डॉक्टर कॉलोनी ,बस स्टैंड , मानसरोवर काम्प्लेक्स, स्टेडियम काम्प्लेक्स , राजीव गांधी बस स्टैंड भाग:- 1, रेड क्रास , जेल गेट , जिला जेल ,राज टाकीज, गल्ला बाजार , आजाद चौक , मटन मार्केट ,नाइस चौक आदि क्षेत्र का विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
इस आवश्यक कार्य की दृश्य आवश्यकता के अनुसार इस अवधि को बढ़ाया अथवा घटाया जा सकता है। विद्युत शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए 1912 टोल फ्री नंबर पर डायल कर सकते हैं।