कल इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल
कल इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी गुल
ख़बर छिन्दवाड़ा: म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मानसून पश्चात विद्युत लाइनों एवं उपकरणो के रख रखाव तथा अत्यावश्यक सुधार कार्य के लिये 30 नवंबर 2024 को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखे जाने का शेड्यूल निर्धारित किया गया है ।
निर्धारित समय अवधि को आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया या घटाया जा सकता है ।
प्रभावित क्षेत्र :-
हाउसिंग कॉलोनी, 96 क्वाटर, परमानंद हॉस्पिटल, कृष्णा नगर, फॉरेस्ट कॉलोनी, मधुबन कॉलोनी, खान कॉलोनी, शिवम सुंदरम कॉलोनी, सिग्नेचर कॉलोनी, डी डी पुरम, शिक्षक नगर, फ्रैंड कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी,
SAF क्वाटर, मांधाता कालोनी , मोती नगर, तनेजा कॉलोनी, समर्थ रेसीडेंसी, सिंचाई नगर, पुलिस लाइन, ऊंट खाना,शिव नगर, सागरपेशा,लाल बाग, विशाल मेगा मार्ट, जायसवाल कॉलोनी आदि क्षेत्र का विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये 1912 टोल फ्री नंबर डायल कर सकते हैं।
