कल इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल
कल इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल
ख़बर छिन्दवाड़ा म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि संचा-संधा पूर्व संभाग छिंदवाड़ा के अंतर्गत पोस्ट-मानसून मेन्टेनेन्स कार्य के कारण उप संभाग वितरण केन्द्रों के 33/11 के.व्ही. फीडर के मेन्टेनेन्स कार्य के कारण 5 अक्टूबर को विद्युत प्रदाय बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि संचा-संधा पूर्व संभाग छिंदवाड़ा के अंतर्गत 33/11 के.व्ही. फीडरों के उपकेन्द्र में पोस्ट-मानसून मेन्टेनेन्स कार्य के कारण प्रात: 7 से दोपहर 12 बजे तक ग्रामीण उपसंभाग छिन्दवाडा के अंतर्गत 33 के.व्ही. सांवरी 01 फीडर 132 केव्ही. से 28 कि.मी. सोनाखार उपकेन्द्र 02 नंबर एच टी कनेक्शन एवं कामठी उपकेन्द्र से संबंधित ग्राम, गुरैया वितरण केन्द्र -11 के.व्ही. कन्हरगांव घरेलू फीडर के ग्राम मूसादेही, कन्हरगांव, परसोली, रोहनाकलां वितरण केन्द्र 11 के.व्ही. चारगांव डी.एल. से चारगांव, भाजीपानी, खापा, राजेगांव ग्राम सोनाखार वितरण केन्द्र 11 के.व्ही. सारसवाडा घरेलू फीडर से बोरिया, सारसवाडा ग्राम, बनगांव वितरण केन्द्र 11 के.व्ही. बनगांव घरेलू /सारना मिक्स फीडर से बनगांव, सारना, मंदिर सिवनी एवं सारना वितरण केन्द्र-11 केव्ही. खापाभाट मिक्स फीडर से ए.बी. स्विच सांईपुरम से चौखडा एवं अजनियां तक और सांवरी वितरण केन्द्र 132 के.व्ही. चंदनगांव से 33 के.व्ही. सांवरी उपकेन्द्र तक प्रभावित क्षेत्र 33 के.व्ही. उपकेन्द्र सांवरी 2 से निर्गमित फीडरों पर आने वाले सभी ग्राम तथा 33 के.व्ही. पटनिया से 33 के.व्ही. भुताई उपकेन्द्र तक प्रभावित क्षेत्र 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र से निर्गमित फीडरों पर आने वाले सभी ग्राम और 33 के.व्ही. पटनिया से 33 के.व्ही. सांवरी एवं रजाडा उपकेन्द्र तक प्रभावित क्षेत्र 33/11 केव्ही. उपकेन्द्र सांवरी एवं रजाडा से निर्गमित फीडरों पर आने वाले सभी ग्राम की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी । इस मेन्टेनेंस कार्य के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार यह समयावधि बढ़ाई या घटाई जा सकती है। बिजली संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिये 1912 टोल फ्री नंबर डायल कर सकते हैं।