कलेक्टर ने रात में किया यूरिया वितरण केंद्र का औचक निरीक्षण, किसानों को आश्वस्त किया – “खाद की कमी नहीं होने देंगे”

जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने मंगलवार रात परासिया रोड स्थित मार्कफेड के डबल लॉक यूरिया विक्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण किसानों को समय पर एवं पारदर्शी तरीके से यूरिया वितरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने यूरिया के भंडारण, वितरण प्रक्रिया एवं किसानों की उपस्थिति का गहन अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता या कालाबाजारी न हो।

कलेक्टर की किसानों से अपील:
कलेक्टर ने केंद्र पर उपस्थित किसानों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संयम बनाए रखने की अपील की। उन्होंने आश्वस्त किया कि –

 “शासन-प्रशासन किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराने हेतु पूरी तरह सजग है। सभी वितरण केंद्रों पर नियमित आपूर्ति की जा रही है।”

जिले के समितियों में उपलब्ध यूरिया स्टॉक:
प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि छिंदवाड़ा जिले की 70 से अधिक सेवा सहकारी समितियों में यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसान अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर खाद प्राप्त कर सकते हैं।

प्रमुख वितरण केंद्रों पर उपलब्ध स्टॉक (मीट्रिक टन में):

समिति का नाम उपलब्ध यूरिया

शिकारपुर 27.00
बिछुआ 25.20
बीसापुरकला 31.95
अमरवाड़ा 31.95
उमरालाना 25.20
हर्रई 45.45 (31.95 + 13.50)
बटकाखापा 76.95 (31.95+27.00+18.00)
धनौरा 50.40 (25.20+25.20)
बनगांव 57.15 (25.20+31.95)
पालाचौरई 37.80 (12.60+25.20)
सेजा 58.95 (31.95+27.00)
चुर्रीसाजवा 49.95 (31.95+18.00)
किसानों से अपील:
जिला प्रशासन ने पुनः अपील की है कि किसान घबराएं नहीं, किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और अपने निकटतम सेवा सहकारी समिति से संपर्क कर खाद प्राप्त करें। जिले में यूरिया की कमी नहीं है और लगातार नई खेपें आ रही हैं।