कलेक्टर ने कहा माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही,एसपी बोले आरोपी को लिया पुलिस रिमांड पर

कलेक्टर ने कहा माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही,एसपी बोले आरोपी को लिया पुलिस रिमांड पर

ख़बर जुन्नारदेव: रविवार की रात को शहर के वार्ड क्रमांक 7-8 में स्थित गणेश मंदिर में एक युवक के द्वारा कथित तौर पर भगवान गणेश की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ किया था।पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उसे हिरासत में लिया है. जुन्नारदेव शहर में किए गए इस कृत्य से हिंदू संगठन के लोग जुन्नारदेव पुलिस थाने पहुंच कर जबरदस्त प्रदर्शन भी किया।हालांकि जुन्नारदेव में अभी स्थिति नियंत्रण में है।जुन्नारदेव की घटना पर छिंदवाड़ा के कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।प्रशासन किसी भी परस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।वही छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री ने कहा कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड ली जा चुकी है।वही जुन्नारदेव में पर्याप्त बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके मनीष खत्री ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस प्रशासन साइबर सेल के माध्यम से नजर बनाए हुए है।घटना की जांच जारी है।