कमिश्नर ने पटाखा व्यापारियों को फायर सेफ्टी फॉलो करने की दी चेतावनी

कमिश्नर ने पटाखा व्यापारियों को फायर सेफ्टी फॉलो करने की दी चेतावनी

ख़बर छिंदवाड़ा:नगर निगम छिंदवाड़ा द्वारा स्थानीय जेल बगीचे में अस्थाई रूप से पटाखे की दुकान हेतु भूमि का आवंटन नियम एवं शर्तों के आधार पर किया गया है।

इसी क्रम मंगलवार को नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर निगम एवं एसडीएम कार्यालय के दल ने संयुक्त निरीक्षण किया।

दल द्वारा सभी दुकानदारों को क्लास ए फायर सुरक्षा उपकरण, वॉटर टाइप फायर वॉल, पानी एवं बाल्टियों में रेत रखने हेतु निर्देशित किया गया। दुकानदारों को हिदायत दी गई कि शासन के सभी नियमों का पालन करें अन्यथा जुर्माना किया जा कर लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

इस दल में सहायक फायर ऑफिसर अभिषेक दुबे, एसडीएम कार्यालय से विनोद बालसराफ सहित निगम से कार्य सहायक राहुल पटेल, कुलदीप सिंह राठौड़ एवं फायर टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।