कमिश्नर ने कहा सड़को पर मवेशी मिले तो मालिको पर होगा जुर्माना

छिंदवाड़ा। नगर निगम सभाकक्ष में गुरुवार को समय सीमा की बैठक आयोजित हुई । इस बैठक में नगर निगम महापौर विक्रम अहके एवं नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने विभिन्न शाखाओं के महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत सभी वार्ड में पौधारोपण कराने के निर्देश सभी वार्ड उपयंत्रियों को दिए गए। इसके साथ आगामी दिवसों में पुनः वृहद स्तर पर जन सहयोग से पौधारोपण हेतु तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश बैठक में दिए गए। महापौर विक्रम अहके ने निकाय अंतर्गत कच्चे रास्तों एवं जलभराव वाले गढ्डों में गिट्टी चूरी डलवाने के निर्देश उपयंत्रियो को दिए। महापौर ने आवारा पशुओं पर की जाने वाली कार्यवाही को तीव्र करने की निर्देश देते हुए शहर के मुख्य मार्गो एवं चौराहों से पशुओं को कांजी हाउस लाने एवं पशुस्वामी पर नियमानुसार जुर्माना लगाने के निर्देश दिए भी बैठक में दिए।
नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने बैठक में सभी स्वच्छता निरीक्षकों को अभियान चलाकर शहर जलभराव स्थलो एवं संभावित क्षेत्रों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए जहां डेंगू, मलेरिया अथवा अन्य बीमारी के वायरस हों। नाली सफाई एवं सड़क पर झाड़ू लगाने के बाद तत्काल कचरे की ढेरियां उठवाने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत इमलीखेड़ा एमआईजी आवास में रोड, पाइप लाइन एवं विद्युत संबंधी कार्य को एक माह के भीतर पूरा कराने के निर्देश दिए गए।
विगत दिनों उपयंत्रियो को डिम्न्ड भवन अनुज्ञाओ के जांच के निर्देश दिए गए थे , जिसकी रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया कि भू स्वामियों द्वारा तथ्यों को छिपाकर एवं असत्य जानकारी देकर भवन अनुज्ञा को प्राप्त किया है, ऐसे सभी भवन अनुज्ञा पर कार्यवाही हेतु प्रकरण तैयार करने के निर्देश भवन निरीक्षकों को बैठक में दिए गए।
इसके साथ ही आयुक्त ने जनसुनवाई, कलेक्टर टीएल, सीएम हेल्पलाइन, उत्तरा पोर्टल, महापौर हेल्पलाइन सहित निगम टीएल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की एवं समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त कमलेश निरगुडकर सहित सभी शाखा प्रमुख एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *