पूर्व सीएम कमलनाथ ने उठाए सवाल: ईमलीखेड़ा MIG भवन निर्माण में घोटाले की आशंका, शासन को लिखी चिट्ठी
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने छिंदवाड़ा के ईमलीखेड़ा क्षेत्र में चल रहे MIG (मध्यम आय वर्ग) भवन निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में उन्होंने नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय दुबे को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
कमल नाथ द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि MIG भवनों का निर्माण कार्य निविदा शर्तों के अनुरूप नहीं हो रहा है और निर्माण की गुणवत्ता भी अत्यंत खराब है। पत्र में यह भी उल्लेख है कि नगर पालिका छिंदवाड़ा द्वारा हितग्राहियों पर जबरन रजिस्ट्री कराने का दबाव बनाया जा रहा है और उनसे अतिरिक्त राशि वसूली जा रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्र के साथ प्राप्त शिकायत पत्र भी संलग्न किया है, जिसमें निर्माण कार्य से जुड़ी कई विसंगतियों का जिक्र किया गया है। उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
कमल नाथ का यह पत्र सामने आने के बाद छिंदवाड़ा सहित प्रदेशभर में नगर निकायों की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। अब देखना यह होगा कि शासन इस गंभीर शिकायत पर क्या कार्रवाई करता है।