कमलनाथ का स्वास्थ्य कारणों से दौरा रद्द,नकुलनाथ आयेंगे
नकुलनाथ का तीन दिवसीय प्रवास पर कल होगा छिन्दवाड़ा आगमन
छिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ स्वास्थय कारणों से कार्यक्रम रद्द हो चुका है। पूर्व सांसद नकुलनाथ का छिन्दवाड़ा आगमन होने जा रहा है। नेताद्वय अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के साथ ही अन्य विभिन्न आयोजनों में सम्मिलित होंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रदत्त जानकारी के अनुसार कमलनाथ नकुलनाथ का दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को प्रात: 9.30 बजे विशेष वायुयान से इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर आगमन होगा। नेताद्वय 14 से 16 अक्टूबर तक छिन्दवाड़ा प्रवास पर रहेंगे इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के साथ ही अन्य आयोजनों में पूर्व सांसद नकुलनाथ सम्मिलित होगे।