कमलनाथ ने कहा वन नेशन वन इलेक्शन को इम प्रेक्टिकल बताया, लोगो को उलझाने का खिलौना
कमलनाथ ने कहा वन नेशन वन इलेक्शन को इम प्रेक्टिकल बताया, लोगो को उलझाने का खिलौना
वीडियो देखें:-https://youtu.be/IWw551QGUkU?si=P4Tkit5g1eBe-ONn
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व पूर्व सांसद नकुलनाथ आज 3 दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे।मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा करते हुए बड़ा बयान दिया,उन्होंने कहा कि केंद्रीय वन नेशन वन इलेक्शन को कैबिनेट से मंजूरी पर कहा है कि यह प्रैक्टिकल नहीं है आज अगर देश में कोई पार्टी अविश्वास प्रस्ताव ला दे तो देश के क्या हालात होंगे यह मोदी सरकार का एक और खिलौना है जो जनता को उलझाने के लिए लाया गया है इसके साथ ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के पास कुछ बचा नहीं है इसलिए फिजूल की बयान बाजी राहुल गांधी जैसे नेताओं पर कर रही है।कल कमलनाथ छिंदवाड़ा में आयोजित होने वाली किसान न्याय रैली में शामिल होंगे