कन्हईराम सुसाइड:कमरे में मिला सुसाइड नोट ,रायफल जब्त, सीने पर लगी थी गोली

कन्हईराम सुसाइड:कमरे में मिला सुसाइड नोट ,रायफल जब्त,सीने पर लगी थी गोली

पूर्व नपाध्यक्ष कन्हई राम रघुवंशी ने खुद को गोली मार कर किया सुसाइड

ख़बर छिन्दवाड़ा : पूर्व नपाध्यक्ष कन्हईराम रघुवंशी ने गोली खुद को कैसे मारी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।लेकिन घटना स्थल में मृतक के दोनों पैरों के बीच रायफल की बैरल वाला हिस्सा था और उनके सीने में गोली का घाव था।

परिजनों ने फायरिंग की आवाज सुनकर मृतक के कमरे तरफ दौड़े

लगभग सुबह 10:30 बजे छोटे बेटे मनीष रघुवंशी अपने परिवार साथ नीचे वाले फ्लोर में अपने परिवार के साथ थे। गोली फायरिंग की तेज आवाज सुनकर पिता के रूम की तरफ दौड़े छोटे बेटे घर में थे और बड़े बेटे राकेश रघुवंशी पत्नी को बस स्टैंड छोड़कर घर लौटे ही थे । इसके बाद दोनो भाई ने मिलकर दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया लेकिन नहीं खुलने पर लोहे की रॉड से दरवाजे का कुंदा तोड़ा। दरवाजा कुछ हिस्सा खुलने पर देखा कि दरवाजे के पास पिता जी लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े हुए थे और पैरों के पास रायफल थी।परिजनों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और मामले को जांच में लिया।

मेडिकल पर्ची पर लिखा गद्दे के नीचे मिला सुसाइड नोट

पुलिस टीम और एफ एस एल टीम ने घटना स्थल पर कमरे से एक सुसाइड नोट जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि सुसाइड मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।मैं खुद की इच्छा से सुसाइड कर रहा हूं। मृतक के बेडसीट ने नीचे नागपुर के डॉक्टर की पर्चा में सुसाइड नोट लिखा मिला।

कन्हईराम रघुवंशी छोड़ गए भरा पूरा परिवार

कन्हईराम रघुवंशी के दो बेटे बेटियां है। कन्हईराम रघुवंशी के चारों बच्चों का विवाह हो चुका है। बेटियों का विवाह जिले से बाहर हुआ है।

कन्हईराम रघुवंशी छोड़ गए भरा पूरा परिवार,कल निकलेगी अंतिम यात्रा

कन्हईराम रघुवंशी के दो बेटे बेटियां है। कन्हईराम रघुवंशी के चारों बच्चों का विवाह हो चुका है। बेटियों का विवाह जिले से बाहर हुआ है।दिवंगत कन्हईराम रघुवंशी की अंतिम यात्रा उनके निज निवास  श्री गणेश कॉलोनी से निकलेगी।

पूर्व नपाध्यक्ष कन्हई राम रघुवंशी राजनैतिक सफर :-

बड़े पदों पर रहे चुके है कन्हई राम रघुवंशी

कन्हई राम रघुवंशी भाजपा कई छोटे-बड़े पदों पर रह चुके थे। उन्होंने अपने सरपंच पद राजनीतिक करियर की शुरुआत की।

आपको बता दें कि उन्हें भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जिला संयोजक बनाया गया था।

और कन्हई राम रघुवंशी को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में जिला संयोजक की कमान भी सौंपी गई थी। इससे पूर्व की बात कहे तो कन्हई राम 10 साल तक नगर पालिका अध्यक्ष रहे। कन्हई राम रघुवंशी पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की पहली पसंद थे।

अभी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य थे।