कथा सुनाने के लिए आपस में भिड़े कथावाचक

  1. कथा सुनाने के लिए आपस में भिड़े कथावाचक वीडियो देखें
  2. https://youtube.com/shorts/TPJlnuBLcT4?si=jH2L9NdlNjjAei9w

रीवा: शहर के प्रसिद्ध चिरहुला हनुमान मंदिर परिसर का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हनुमान मंदिर के ही दो कथावाचक आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों के बीच मारपीट हुई।
दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई। मंदिर में आने वाले भक्तों ने बताया कि जजमान को कथा सुनाने के लिए दोनों कथावाचकों के बीच आपस में विवाद हो गया था कथावाचकों के बीच हो रही मारपीट की घटना को देखकर आस पास मौजूद लोग वह दौड़े पड़े और दोनों पुजारियों को अलग अलग कराया गया ,जिसके बाद विवाद शांत हुआ।
पूरा मामला इस प्रकार है कि मंगलवार के दिन बडी संख्या में श्रद्धालु रीवा के चिरहुला बजरंगबली के दर्शन करने प्रसिद्ध चिरहुला हनुमान मंदिर जाते हैं। हर मंगलवार की तरह यह बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के साथ ही कथा भी सुनते हैं। इस ही दौरान कथा सुनाने के लिए दोनों कथा वाचक में विवाद हो गया बताया जा रहा है कि कुछ श्रद्धालु कथा सुनने हनुमान मंदिर गए थे। इस ही दौरान मंदिर में ही उपस्थित एक कथावाचक जजमान से कथा सुनाने के लिए बातचीत चल रही थी। वही पर बैठे दूसरे कथा वाचक ने उसी जजमान से बात करनी शुरु कर दी और कम दक्षिणा में कथा सुनाने की बात कर ली जिससे दूसरे कथावाचक को यह बात पसंद नहीं आई जिस कारण दोनों में विवाद शुरू हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि वह रोड पर एक दूसरे से हाथापाई करते नज़र आये घटना के बाद मौके पर उपस्थिति लोगों ने बीच बचाव करके मामले को शांत करवाया।