कड़कड़ाती ठंड में स्कूल समय बदलने और अलाव जलाने की मांग
कड़कड़ाती ठंड में स्कूल समय बदलने और अलाव जलाने की मांग
ख़बर छिन्दवाड़ा :छिन्दवाड़ा में जिला कांग्रेस सेवा दल ने कड़कड़ाती ठंड के कारण शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के समय में बदलाव की मांग की है। उन्होंने बताया कि सुबह जल्दी स्कूल लगने से मासूम विद्यार्थियों पर सर्दी के कारण विपरीत प्रभाव पड़ रहा है जिसमें उन्हें सर्दी, खांसी, बुखार और निमोनिया जैसी बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं। वही इस कड़कड़ाती ठंड में आम जन के लिए चौक चौराहे पर अलाव जलाने की मांग रखी है ।