ऑपरेशन सिंदूर के सूत्रधार पराग जैन बने रॉ के नए प्रमुख
नई दिल्ली। भारत की विदेशी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) को नया प्रमुख मिल गया है। 1989 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी पराग जैन को रॉ का नया सचिव नियुक्त किया गया है। वह 1 जुलाई 2025 से कार्यभार संभालेंगे और दो वर्षों के लिए इस पद पर रहेंगे।
पराग जैन वर्तमान में एविएशन रिसर्च सेंटर (ARC) के प्रमुख हैं और उन्हें तकनीकी खुफिया (TECHINT) व मानवीय खुफिया (HUMINT) दोनों में समान दक्षता के लिए जाना जाता है। वह भारत द्वारा किए गए चर्चित ऑपरेशन सिंदूर के प्रमुख रणनीतिकार रहे हैं, जिसके अंतर्गत दुश्मन देश में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया गया था।
पिछले तीन दशकों में पराग जैन ने कश्मीर, पूर्वोत्तर, श्रीलंका और कनाडा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं हैं। पंजाब में आतंकवाद के दौर में SSP के रूप में उनकी सख्त कार्रवाई चर्चित रही है। उन्हें 2005 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित किया गया था।
विशेषज्ञों का मानना है कि पराग जैन की नियुक्ति से रॉ की क्षमताएं और अधिक मजबूत होंगी, विशेषकर तकनीकी और मानव खुफिया के क्षेत्र में।