“ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता हेतु सांसद बंटी साहू करेंगे हनुमान जी को सिंदूर अर्पित:होगा हनुमान चालीसा का पाठ

देश की सुरक्षा और “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के लिए राजधानी भोपाल में एक विशेष धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय श्रीराम मंदिर, छोटी बाजार में शुक्रवार 9 मई की शाम 7 बजे से हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ प्रारंभ किया जाएगा। इस आयोजन की शुरुआत सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा हनुमानजी को सिंदूर अर्पित कर की जाएगी।

 

आयोजकों के अनुसार, यह सामूहिक पाठ प्रतिदिन शाम 7 बजे आयोजित किया जाएगा और तब तक जारी रहेगा जब तक भारत को विजय श्री प्राप्त नहीं होती। इस अनुष्ठान का उद्देश्य देश की सैन्य सफलता, वीर जवानों की रक्षा और राष्ट्रीय गौरव की वृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना करना है।सांसद बंटी विवेक साहू ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस राष्ट्रभक्ति से प्रेरित धार्मिक आयोजन में भाग लेने की अपील की है।

 

स्थान: श्रीराम मंदिर, छोटी बाजार

समय: प्रतिदिन शाम 7:00 बजे