एल पी जी सिलेंडर से घर में रखा सामान जलकर हुआ खाक, मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

एल पी जी सिलेंडर से घर में रखा सामान जलकर हुआ खाक, मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

परासिया के मकान में एल पी जी सिलेंडर से घर में रखा सामान जलकर हुआ खाक,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

बुधवार को परासिया के बाजार  चौक की पवार बिल्डिंग का एक कमरा आग लपटों की चपेट में आने से सामान जलकर खाक हो गया।  कमरे से आग की लपटे निकलती देखकर युवती ने बाहर आकर पड़ोसियों से मदद मांगी। सूचना पर पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कमरे में रखा हुआ सामान जलकर खाक हो गया था। पुलिसप्रारंभिक जानकारी के मुताबिक एल पी जी सिलेंडर में आग लगने से हादसा की वजह बता रही है