एल पी जी सिलेंडर लीक से घर की रसोई में लगी आग, दमकलों ने आग पर पाया काबू देखें वीडियो
एल पी जी सिलेंडर लीक से घर की रसोई में लगी आग,दमकलों ने आग पर पाया काबू देखें वीडियो
ख़बर छिन्दवाड़ा :बसंत कॉलोनी में घर की रसोई में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकलों ने आग पर पाया काबू।
देखें विडियो :-https://youtu.be/U_JBRmz9Iro?si=MBt4MJDcu3TNeh9i
रविवार शाम को नरसिंहपुर रोड स्थित बसंत कॉलोनी में अरविंद प्रताप सिंह के घर की रसोई में एल पी जी सिलेंडर से आग लग गई।स्थानीय लोगों की सूचना पर निगम और पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत से 2दमकल वाहन से आग पर काबू पाया। धरमटेकडी पुलिस ने बताया कि घटना में रसोई में रखा सामान जलकर खाक हो गया है।आग लगने की वजह की जांच की जा रही है।